Rajesh Khanna Stardom: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. एक वक्त था जब राजेश खन्ना की एक झलक पाने के लिए हज़ारों की भीड़ उनके बंगले 'आशीर्वाद' के बाहर इकट्ठा हो जाया करती थी. राजेश खन्ना के लिए फैंस की दीवानगी का किस्सा शेयर करते हुए सलीम खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मेरे बेटे सलमान को देखने के लिए भले ही आज हजारों लोग हमारे घर के बाहर इकट्ठा होते हैं लिकिन इससे भी भयानक नज़ारा मैंने राजेश खन्ना के बंगले के बाहर देखा है, दूर-दूर तक सिर्फ काका के फैंस ही दिखाई देते थे'. 






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना का बंगला आयकर विभाग ने सील कर दिया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजेश खन्ना पर डेढ़ करोड़ की देनदारी दिखाई थी. ऐसा न करने पर काका का बंगला सील किया गया था. इसके बाद राजेश खन्ना को शराब की लत लग गई थी. डायरेक्टर अशोक त्यागी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, जब उनका बंगला सील हुआ तब काका को अपने ही बंगले के बाहर बैठना पड़ा.






मशहूर लेखक यासिर उस्मान ने राजेश खन्ना की बायोपिक में लिखा हैं, 'काका की लास्ट फिल्म 'रियासत' के डायरेक्टर अशोक त्योगी का किस्सा वो भूलते नहीं हैं. वह राजेश खन्ना से लिंकिंग रोड के ऑफिस में मिलते थे. एक शाम कुछ पैग लगाने के बाद राजेश अपनी कार मारुति 800 से अशोक त्यागी के साथ ड्राइव के लिए चले गए और जाकर उन्होंने अपनी गाड़ी आशीर्वाद के सामने रोक दी. तब उनका बंगला सील हो चुका था. हल्की बारिश हो रही थी.


काका ने अशोक से कहा, जिस बेंच पर इस वक्त वो बैठे हैं, किसी दौर में उसके पास हज़ारों लोग उनका घंटों इंतजार किया करते थे. अशोक ने काका की बात सुनकर कहा, फिक्र मत कीजिए काका जी, हमारी पिक्चर आने के बाद वही फैन फिर वापस आएंगे. अशोक की बात सुनकर राजेश खन्ना के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ गई थी'. 



यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 15: Salman Khan और Bharti Singh ने मिलकर बनाया लूटने का प्लान, बिग बॉस के मंच पर जमा एंटरटेनमेंट का रंग


Kareena Kapoor की मां Babita के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने दिखाई अपनी अदाएं, फैंस हुए बेहोश