Throwback Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में हमेशा सुपरहिट रही हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी आज भी बेहद पसंद है.  अगर बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी की बात की जाए तो आज भी हर कोई शाहरुख और काजोल का नाम लेता है. दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार है. फैंस आज भी दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं. एक समय ऐसा था जब कई लोग समझते थे शाहरुख खान और काजोल रियल लाइफ में भी कपल हैं. ऐसा बचपन में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) को भी लगा करता था. वरुण ने इस बारे में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बताया था.


शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने साथ में फिल्म दिलवाले में काम किया था. ये चारों फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आए थे. जहां पर वरुण धवन ने बताया था कि वह भी ये समझते थे कि काजोल और शाहरुख शादीशुदा थे. फिर एसआरके के घर पर गौरी खान को देखकर चौंक गए थे.






वरुण धवन ने किया खुलासा
कपिल शर्मा के शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन कहते हैं कि बचपन में मुझे भी लगता था कि शाहरुख और काजोल शादीशुदा हैं, जब तक मैं गौरी मैम से नहीं मिला था. हम लोग एनबीए का चंदा इकट्ठा करने जाते थे. तो मैं अपने दोस्तों के साथ गया था. हमने कहा ये शाहरुख खान का घर है तो यहां चंदा मिलेगा. मैं चला गया उनके घर कि बढ़े पैसे मिलेंगे. मैंने जैसे ही बेल बजाया तो गौरी मैम ने दरवाजा खोला. उस समय मुझे कुछ गलत लगा था. वरुण ने आगे कहा मैंने फिर घर जाकर पूछा तो मेरी मां ने मुझे बताया.


वरुण की बात सुनकर हर कोई हंसने लगा.  इस पर शाहरुख खान बोले- गौरी को देखकर तुम सोच रहे होगे तुम कौन हो, काजोल के घर में क्या कर रही हो. फिर काजोल ने कहा ये सच नहीं है. बहुत से लोगों को ऐसा लगता है.


ये भी पढ़ें: Name The Star: ब्लैक फ्रॉक में बहन के संग नजर आ रही क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की बड़ी स्टार, पहचाना?


Post Ka Postmortem: Vicky Kaushal ने जब लड्डू खाते हुए शेयर की थी ये तस्वीर, यूजर्स बोले- अकेले नहीं खाते, सबको खिलाना होता है