The Kapil Sharma Show में जो भी गेस्ट आता है वो खूब मस्ती करता है. कपिल उन्हें खूब हंसाते हैं तो वहीं उनकी हाज़िरजवाबी से कई बार गेस्ट के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन जब इस शो में CID की टीम पहुंची थी तो कपिल की ही बोलती बंद हो गई थी. जी हां… कपिल के शो में जब दया, अभिजीत व एसीपी प्रद्युमन पहुंचे तो कपिल के हर सवाल का बेबाकी से तीनों ने जवाब दिया था और कर दिया था कपिल को क्लीन बोल्ड.
एसीपी ने दिया कपिल को मज़ेदार जवाब
जब कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने पूरी टीम का स्वागत किया तो इस पर एसीपी प्रद्युमन का जवाब बेहद ही शानदार था, उन्होंने कहा - बड़ी खुशी है यहां हम आ गए. वैसे स्वागत तो हम करेंगे आपका, क्योंकि हम सोनी चैनल पर 18 सालों से आ रहे हैं तुम तो आज आए हो. ये जवाब सुनते ही कपिल की बोलती बंद ही हो गई. और उन्होंने भी इस बात में एसीपी साहब की हां में हां मिलाई.
जब कपिल ने कहा - टीवी के अविष्कार से पहले आया सीआईडी
कपिल ने अपने शो में सीआईडी की टीम से एक मज़ेदार सवाल भी पूछा, वो ये - सर क्या ये बात सही है कि टीवी का अविष्कार बाद में हुआ और आपका शो पहले आया. इस पर पूरी की पूरी टीम ठहाके मारकर हंस पड़ी.
नवजोत सिंह सिद्धू की खींची जमकर टांग
वही इस एपिसोड में कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू की भी जमकर खिंचाई की. एसीपी प्रद्युमन ने तो ये तक कह डाला कि ये तो लाश के ऊपर भी शेयर बोल सकते हैं. वहीं कपिल ने इंस्पेक्टर दया से पूछा कि आपको किसी पर दया नहीं आती तो फिर आपका नाम दया किसने रखा...यानि सीआईडी की टीम ने द कपिल शर्मा शो के सेट पर जमकर मस्ती की.
इस हफ्ते आने वाले हैं सुरेश रैना
वहीं इस हफ्ते की बात करें तो इस बार द कपिल शर्मा शो में क्रिकेटर सुरेश रैना नज़र आने वाले हैं वो भी अपनी पत्नी प्रियंका के साथ. इस शो का प्रोमो भी सामने आया था जिसमें ये कपल सेट पर खूब मस्ती करता नज़र आ रहा था.