जब 'राम' के सामने हाथ पकड़कर Terence Lewis ने शुरू कर दिया फ्लर्ट, देखती रह गईं Nora Fatehi
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 04:27 PM (IST)
नोरा और टेरेंस का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें टेरेंस शुद्ध हिंदी में नोरा को प्रपोज करते नज़र आ रहे थे. दरअसल, एक एपिसोड में राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को मेहमान के तौर पर बुलाया गया था.
पिछले साल कोरोना होने की वजह से मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) को कुछ समय के लिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर(India's Best Dancer) की जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर नोरा फतेही(Nora Fatehi) को शो में एंट्री दी थी. इस दौरान नोरा ने शो में धमाल मचा दिया था और उन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया था. खासकर शो के दूसरे जज टेरेंस लुईस के साथ उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हुई थी. टेरेंस और नोरा ने एक से बढ़कर एक गानों पर बेहतरीन परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया था. साथ ही टेरेंस नोरा की खूबसूरती से भी खासे प्रभावित होते दिखाई दिए थे और कई मौकों पर उनके ऊपर बिलकुल फ़िदा होते लग रहे थे. अब ये शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा था या टेरेंस की रियल फीलिंग्स ये तो वही जानें लेकिन इससे शो की टीआरपी में काफी इजाफ़ा जरूर हुआ था.वैसे, नोरा और टेरेंस का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें टेरेंस शुद्ध हिंदी में नोरा को प्रपोज करते नज़र आ रहे थे. दरअसल, एक एपिसोड में राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को मेहमान के तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान टेरेंस ने शुद्ध हिंदी में अरुण गोविल के सामने नोरा को प्रपोज करने की ठानी. उन्होंने नोरा का हाथ पकड़कर अपने दिल पर रखा और हिंदी में प्यार भरी बातें नोरा से कहीं. नोरा को कुछ बातें तो समझ आईं लेकिन कुछ बातें उन्हें पल्ले नहीं पड़ीं क्योंकि टेरेंस ने काफी कठिन शब्दों में अपने प्यार का इज़हार किया था लेकिन वह हैरानी से टेरेंस को देखते हुए चुपचाप सारी बातें सुनती रहीं. ये सब देखकर अरुण गोविल ने टेरेंस की हिंदी की तारीफ की तो नोरा ने कहा कि उन्होंने टेरेंस को हिंदी सिखाई है. ये भी पढ़ें:Nora Fatehi: ऐसा लगता है तुम बनके बादल मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो..