दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थीं. श्रीदेवी की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने ज़माने की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी उस समय प्रति फिल्म 1 करोड़ रुपए तक लेती थीं.



श्रीदेवी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि आज के सुपरस्टार सलमान खान तक श्रीदेवी के साथ काम करने से डरते थे. खुद सलमान ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उन्हें डर था कि श्रीदेवी जैसी मेगा स्टार की पॉपुलैरिटी के आगे वह फीके ही नज़र आएंगे और दर्शक उनसे ज्यादा श्रीदेवी को ही देखना पसंद करेंगे.



श्रीदेवी का एक और किस्सा फेमस है जो गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस रीमा लागू से जुड़ा हुआ है. यह बात 1993 की बताई जाती है, तब श्रीदेवी की फिल्म 'गुमराह' आई थी, जिसके डायरेक्टर महेश भट्ट थे.


इस फिल्म में रीमा ने श्रीदेवी की मां का किरदार निभाया था.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीमा की एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त थी कि श्रीदेवी का परफोर्मेंस कहीं ना कहीं उनके आगे फीका पड़ता दिखाई देने लगा. बस फिर क्या था, श्रीदेवी ने फिल्म के मेकर्स से तत्काल रीमा के सीन्स पर केंची चलाने को कह दिया, और हुआ भी कुछ ऐसा ही. आपको बता दें कि उस समय इंडस्ट्री में श्रीदेवी की तूती बोलती थी और फिल्म मेकर्स भी उन्हें ना नहीं कहते थे.