Baazigar: जब Kajol नहीं दे पा रही थीं रोमांटिक एक्सप्रेशन तो Shahrukh Khan को करना पड़ा था ये काम!
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 10:46 PM (IST)
इस फिल्म की मेकिंग के दौरान भी कई दिलचस्प वाकये हुए थे जो खुद शाहरुख खान और काजोल ने कुछ सालों पहले करण जौहर के चर्चित चैट शो कॉफ़ी विद करण के दौरान शेयर किए थे.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों की मेकिंग में कई दिलचस्प बातें छुपी हैं. अब इनमें शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के फ़िल्मी करियर की सबसे पहली और बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाज़ीगर(Baazigar) को ही ले लीजिए. इस फिल्म की मेकिंग के दौरान भी कई दिलचस्प वाकये हुए थे जो खुद शाहरुख खान और काजोल ने कुछ सालों पहले करण जौहर के चर्चित चैट शो कॉफ़ी विद करण के दौरान शेयर किए थे. शाहरुख ने बताया था कि फिल्म के टाइटल ट्रैक बाज़ीगर की कुछ रोमांटिक लिरिक्स थीं जैसे मेरा दिल था अकेला तूने खेल ऐसा खेला...इन लिरिक्स पर काजोल को काफी रोमांटिक एक्सप्रेशन देने थे लेकिन कई रिटेक के बावजूद वो ऐसा नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान ने मुझसे कहा, तुम काजोल को ज़रा टेक के दौरान पिंच-विंच कर देना. ये सुनने में वल्गर लगता है लेकिन ऐसा बिलकुल था नहीं, मैंने वही ट्रिक अपनाई और काजोल ने अनरियल लगने वाले एक्सप्रेशन बिलकुल नैचुरल निकलकर आए और शॉट ओके हो गया. आपको बता दें कि काजोल और शाहरुख की साथ में यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के हिट होते ही उनकी जोड़ी चमक गई थी और इन्हें आपने कई फिल्मों में देखा. काजोल और शाहरुख की जोड़ी को इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार किया जाता है.