कैसा था Sara Ali khan का बचपन? एक्ट्रेस ने खुद बताया मां Amrita Singh और पिता Saif Ali Khan के बीच बिलकुल नहीं पटती थी!
ABP Live | 18 Nov 2021 09:26 PM (IST)
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान (Sara Ali khan) ने पेरेंट्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan)-अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ बिताए अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की है.
सैफ अली खान, सारा अली खान, अमृता सिंह
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में हुई थी. यह शादी कुल 13 साल चली जिसके बाद इन दोनों ही स्टार के बीच तलाक हो गया था. आपको बता दें कि शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं अमृता 33 साल की थीं. इस शादी से सैफ-अमृता को दो बच्चे बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) और बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने पेरेंट्स के साथ बिताए अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की है.
एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके माता-पिता अमृता और सैफ साथ रहकर खुश नहीं थे लेकिन जैसे ही दोनों तलाक लेने के बाद अलग घरों में शिफ्ट हुए तो वे पहले से कहीं ज्यादा खुश रहने लगे. इंटरव्यू में सारा कहती हैं, ‘मुझे याद है, मेरी मां जिन्हें मैने 10 सालों तक कभीं हंसते, खिलखिलाते नहीं देखा था वो अचानक से बेहद खुश और खूबसूरत हो चली थीं. अब उनमें वो उत्साह दिखाई देखा था जिसकी वो असल में हकदार थीं’.
सारा अली खान के अनुसार, ‘मैं क्यों दुखी हूं, जब मेरे दो पेरेंट्स दो अलग-अलग घरों में रहकर खुश हों’. सारा आगे कहती हैं कि, ‘मेरी मां अब छोटी-छोटी चीजों पर जोक क्रैक करती हैं, हंसती हैं, मैने इतने सालों तक यह सबकुछ मिस किया है. उन्हें वापस से ऐसे हंसते मुस्कुराते देखना काफी अच्छा अनुभव है’. आपको बता दें कि अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी.