Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस की वजह से करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. सपना के चाहने वाले उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. सपना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 2 मिलियन से अधिक है. हाल ही में रिलीज हुए उनके हरियाणवी सॉन्ग 'तालिबान' और 'जलेबी' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.
इन दिनों हरियाणवी डांसर चौधरी का एक पुराना वीडियो काफी सुर्खियों में है. दरअसल, सपना हरियाणवी गाने 'गोली चल जावेगी' पर लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस कर रहीं थी कि अचानक एक मुश्किल स्टेप के दौरान फिसल गईं और स्टेज पर गिर पड़ीं. लेकिन उन्होंने तुरंत अपने गिरने को डांस स्टेप बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सपना चौधरी के फैन्स पेज द्वारा शेयर किया गया है. लोग कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा देती हैं. सपना चौधरी का देसी डांसिंग स्टाइल एक बार जो देख लेता है उनका फैन बन जाता है. सपना चौधरी फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. 'बिग बॉस' के घर में सपना को दर्शकों का खूब प्यार मिल था.
ये भी पढ़ें: