बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पूरी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. बात चाहें ढ़ेरों अफेयर्स की हो, जेल जाने की हो या फिर पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की, संजू बाबा हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको संजय दत्त की लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो एक समय काफी चर्चाओं में था.




संजय दत्त का यह किस्सा उनकी बेटी त्रिशाला से जुड़ा हुआ है. त्रिशाला का जन्म सन 1988 में उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा से हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिशाला ने बचपन में संजय दत्त को पापा की जगह अंकल कह दिया था, त्रिशाला के मुंह से यह सुनते ही संजय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया था. कहते हैं कि इसके बाद संजय ने अपनी पति से इस बात को लेकर खूब झगड़ा भी किया था. संजय की शिकायत थी कि रिचा बेटी को सही परवरिश नहीं दे रहीं हैं.

आपको बता दें कि रिचा शर्मा और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त शॉट पर हुई थी. जिसके बाद सन 1987 में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि, रिचा और संजय का सफ़र भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था.  रिचा को ब्रेन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और ठीक इसी वक़्त संजय की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ नजदीकियों की ख़बरें आ रहीं थीं. इसके चलते संजय और रिचा में दूरियां बढ़ने लगी थीं.


रिचा की बहन एना का तो यहां तक कहना है कि संजय और माधुरी की नज़दीकियों की खबर सुन जब रिचा भारत आईं तो संजय उनसे मिलने एअरपोर्ट भी नहीं पहुंचे थे. बहरहाल, लंबी बीमारी से लड़ते हुए रिचा ने 10 दिसंबर 1996 को दम तोड़ दिया था.