जब Madhuri Dixit से नजदीकियां बढ़ा रहे थे Sanjay Dutt, बीमार पत्नी ने उठाया था ये कदम!
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 10:46 PM (IST)
रिचा को ब्रेन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था जिसका इलाज विदेश में चल रहा था. इस बीच संजय दत्त और माधुरी के अफेयर की ख़बरें मीडिया में आने लगीं थीं.
आज बात संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली वाइफ रिचा शर्मा (Richa Sharma) की जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. रिचा की लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी. रिचा की मौत ब्रेन ट्यूमर के चलते हुई थी. हालांकि, क्या आपको पता है कि ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहीं रिचा को संजय दत्त के कथित अफेयर की बात सुनकर बड़ी परेशानी हुई थी.
जी हां, 90 के दशक में जब संजय दत्त का करियर बुलंदियों पर था लेकिन उनकी निजी ज़िन्दगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनकी पहली वाइफ रिचा को ब्रेन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था जिसका इलाज विदेश में चल रहा था. इस बीच संजय दत्त और माधुरी के अफेयर की ख़बरें मीडिया में आने लगीं थीं.
संजय और माधुरी के कथित लिंकअप की न्यूज़ से रिचा बेहद परेशान हो उठी थीं और अपनी बेटी त्रिशाला को लेकर सीधे भारत आ पहुंचीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय अपनी बीमार वाइफ रिचा को रिसीव करने एयरपोर्ट पर भी नहीं पहुंचे थे. राइटर यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड बैड ब्वॉय संजय दत्त’ में इस किस्से के बारे में विस्तार से बताया है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले खुद संजय दत्त को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. अच्छी बात यह है कि संजय दत्त अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कैंसर जैसी बीमारी को हरा चुके हैं.