सलमान खान(Salman Khan) के पिता और इंडस्ट्री के मशहूर लेखक सलीम खान(Salim Khan) और हेलन(Helen) की शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. दरअसल, सलीम खान पहले से ही शादीशुदा थे, उनकी शादी साल 1964 में सुशीला चरक के साथ हुई थी जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया था. इस शादी से सलीम खान और सलमा के चार बच्चे सलमान, अरबाज़,अलविरा और सोहेल हुए. 




हालांकि, शादीशुदा होने के बावजूद सलीम खान साहब हेलेन के प्यार में ऐसे गिरफ्तार हुए कि दोनों ने 1980 में शादी कर ली. कहते हैं सलीम साहब के इस निर्णय से उनकी पहली वाइफ सलमा डिप्रेशन में चली गई थीं साथ ही उनके चारों बच्चे भी अपने पिता की शादी के खिलाफ हो गए थे. 




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नौबत यहां तक आ गई थी कि हेलन से घर में कोई बात तक नहीं करता था. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीता सलमा खान और उनके बच्चे सलमान, अरबाज़ और सोहेल को समझ आया कि हेलन बुरी नहीं बल्कि अच्छी हैं. कहते हैं इसके बाद सलीम साहब के तीनों बच्चों ने हेलन को अपनी मां जैसा ही प्यार दिया. आज भी हेलन और सलमा एक ही घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं. आपको बता दें कि सलीम साहब और हेलन की कोई संतान नहीं हैं और उन्होंने अर्पिता को गोद लिया है.