जब Karisma Kapoor के साथ शूटिंग पर जाती थीं Kareena Kapoor, Saif Ali Khan कहते थे मैम
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2021 06:40 PM (IST)
एक समय सैफ अली खान (Saif Ali Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) को मैम कहकर बुलाते थे. जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
सैफ अली खान, करीना कपूर
Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Love Story: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में आता है. आज हम सैफ-करीना से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बात आपको बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय सैफ अली खान, करीना कपूर को मैम कहकर बुलाते थे. जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. करीना ने यह भी बताया है कि फिल्म ‘ओमकारा’ के सेट्स पर उनके और सैफ के बीच सिर्फ हाय हैलो होती थी और ज्यादा बात नहीं होती थी.
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बहन करिश्मा कपूर की फिल्मों की शूटिंग देखने वो भी कई बार सेट्स पर चली जाती थीं. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘हम साथ साथ हैं’, इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी, फिल्म में करिश्मा कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. करीना की मानें तो इस फिल्म के सेट्स पर जब भी वो गईं तो सैफ ने उन्हें ‘मैम’ कहकर ही ग्रीट किया था. करीना की मानें तो सैफ बेहद अदब से पेश आते थे और उनमें एक क्लास थी.
एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था कि सैफ की पर्सनालिटी ऐसी है कोई भी लड़की उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह सकती. यहां तक कि करीना ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने ही सैफ से रिश्ते की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी. करीना से पहले सैफ की लाइफ में अमृता सिंह थीं लेकिन दोनों की शादी 13 साल में टूट गई थी. बताते चलें कि सैफ और करीना इसी साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं, करीना ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जहांगीर रखा गया है.