जब Dharmendra बनकर Krushna Abhishek ने Genelia-Ritiesh को दिया 1 रुपए का शगुन, हंसी नहीं रोक सका कोई
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2021 09:20 PM (IST)
शो के दौरान कृष्णा अभिषेक जहां धरम पाजी के केरैक्टर में थे वहीं कीकू शारदा ने सनी देओल का किरदार निभाया था. आप इन दोनों का गेटअप देखकर ही अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. बहरहाल, शो में एक रिक्शे से पहुंचे धरम पाजी और सनी, जेनेलिया को देखकर शगुन देने की बातें करते हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले गेस्ट्स का मनोरंजन एक से एक अंदाज़ में किया जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था जब इस शो में रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा पहुंचीं थीं. शो के दौरान कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने जेनेलिया और रितेश के साथ कुछ ऐसा एक्ट किया जिसे देखने वाले अपने हंसी नहीं रोक सके. दरअसल, शो के दौरान कृष्णा अभिषेक जहां धरम पाजी के केरैक्टर में थे वहीं कीकू शारदा ने सनी देओल का किरदार निभाया था. आप इन दोनों का गेटअप देखकर ही अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. बहरहाल, शो में एक रिक्शे से पहुंचे धरम पाजी और सनी, जेनेलिया को देखकर शगुन देने की बातें करते हैं. इसके बाद धरमपाजी (कृष्णा अभिषेक), जेनेलिया को बतौर शगुन 11 रुपए देते हैं. लेकिन ऐसा होते देख सनी (कीकू शारदा) उनसे कहते हैं कि, ‘आप उन्हें 11 रुपए दे रहे हैं ?’... तो धरम पाजी कहते हैं, ‘ अच्छा नहीं लगेगा ना ?’ और इसके बाद वह रितेश के हाथों से 10 रुपए वापस खींच लेते हैं. ऐसा होते देख शो में मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है. आप भी कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड को यूट्यूब पर देख सकते हैं, आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.