When Rekha revealed this secret of SRK: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भी बेहद खूबसूरत हैं. 70 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों को धड़काया. वहीं, बॉ़लीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो रेखा को बेहद पसंद हैं, लेकिन शाहरुख खान की बात कुछ और ही है. किंग खान रेखा के पसंदीदा हैं. इतना ही नहीं साल 2017 में रेखा शाहरुख के बारे में बात करते हुए इमोशनल तक हो गई थीं.






रेखा ने गुलजार की शायरी की लाइने पढ़ते हुए कहा, 'आपने किसी आत्मा को फील किया है, देखा है? शरीर जब शरीर जलता है तो राख बन जाता है, मगर जब आत्मा जलती है तो हीरा बनती है. मैंने आत्मा कभी नहीं देखी. लेकिन जिंदगी में उसे महसूस किया है'. ये लाइनें उन्होंने शाहरुख के लिए बोली थीं. इतना ही नहीं रेखा ने शाहरुख के बारे में आगे कहा था, 'मैं नहीं जानती कि उस शख्स ने कितनी बार अपनी आत्मा को मारा होगा. यही वजह है कि आज वो हीरे सा चमक रहा है. टैलेंट उसी नसों में है और उसके पास इससे कहीं ज्यादा प्यार है जो सभी ने देखा है'. ये कहते हुए रेखा इमोशनल हो गई थीं. 






वहीं, रेखा ने शाहरुख से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया और कहा, 'हम प्लेन में जा रहे थे. मैं दिन-रात शूटिंग की वजह से बहुत थकी थी और सो चुकी थी. जब आंख खुली तो आवाज़ आई रेखा जी, प्लीज उठिए. बाहर देखिए कितना खूबसूरत नज़ारा है, खिड़की नीचे कीजिए. बाद में सो जाना. मैं सनसेट तो नहीं देख पाई मगर मैंने धीरे से पीछे मुड़कर देखा. वो शाहरुख थे, मैंने शाहरुख की आंखों में देखा और सोचने लगी कि भैया, ये तो हमारी बिरादरी का इंसान है'.


यह भी पढ़ेंः


RRR से BRAHMASTRA तक, 2022 में होंगी ये 12 बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़


Harry Potter: Return To Hogwarts को भारत में कब और कहां देख पाएंगे आप? यहां जानें सबकुछ