बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) जल्द ही 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के स्पेशल एपिसोड में नज़र आएंगी. इस शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. प्रोमो में रेखा अपने ऊपर फिल्माए गए गानों पर कभी ठुमके लगाती दिख रही हैं तो कभी आंसू बहा रही हैं. वैसे रेखा बहुत ही कम पब्लिक अपीयरेंस देती हैं या किसी शो का हिस्सा बनती हैं.
इसके बाद कपिल ने रेखा से पूछा था, मैम अगर कोई बंदा आपसे दोस्ती करना चाहे और आप ऐसा ना चाहें तो आप उसे नजरअंदाज करने के लिए क्या करती हैं? कपिल का ये सवाल सुनकर रेखा हंस पड़ी थीं और उन्होंने कहा था, ये सवाल क्या अपने लिए पूछ रहे हैं क्योंकि मेरे साथ तो ऐसा कभी नहीं हुआ.आपको बता दें कि रेखा के इस स्पेशल एपिसोड का वीडियो कपिल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था जिसे 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था.