Rekha Amitabh Bachchan Love Story: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अफेयर से जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. किसा कुछ यूं है कि रेखा और अमिताभ के अफेयर के चलते एक्टर और फिल्ममेकर रंजीत को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. असल में रंजीत जिन्हें बॉलीवुड में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है, एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म का नाम कारनामा था. फिल्म में रेखा और धर्मेंद्र को मुख्य भूमिका में लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  यह वो दौर था जब रेखा और अमिताभ का अफेयर ज़ोरों पर था. 
 
वहीं, रेखा का नाम इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में भी शुमार होता था. किस्सा कुछ यूं है कि रंजीत ने अपनी फिल्म की शूटिंग जैसे ही शाम को करना शुरू की तो रेखा ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. असल में रेखा तब शाम का वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिताना पसंद करती थीं.




ऐसे में रेखा को बहुत समझाया गया लेकिन वे नहीं मानीं. ख़बरों की मानें तो रंजीत (Ranjeet) ने रेखा की डिमांड के चलते शूटिंग को सुबह शिफ्ट कर दिया था. हालांकि, फिर भी कुछ ना कुछ वजहों के चलते बात नहीं बन पाई. 




 
शूटिंग प्रभावित होती देख रंजीत काफी परेशान रहने लगे थे. ऐसे में धर्मेंद्र ने उन्हें सलाह दी कि वे रेखा की जगह किसी अन्य एक्ट्रेस को कास्ट कर लें. आख़िर में थक हारकर रंजीत ने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और फराह नाज (Faraz Khan) को साथ लेकर जैसे-तैसे यह फिल्म पूरी की लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.


यह भी पढ़ें


Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा


Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये