रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) की बॉन्डिंग बहुत ही बेहतरीन है. दोनों ने फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' और 'बॉम्बे वेलवेट' में साथ काम किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म के सेट पर रणबीर अनुष्का से नाराज़ हो गए थे? जी हां, फिल्म के एक बिहाइंड द सीन वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ था.
बाद में रणबीर ने एक इंटरव्यू में भी इस बात का जिक किया था. उन्होंने कहा था, अनुष्का ने मुझे एक बार-दो बार जोर-जोर से थप्पड़ मारे, वो बहुत ऑर्गनिक एक्टर हैं. वह सबकुछ भूलकर अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस देना चाहती हैं तो उन्होंने मुझे खूब थप्पड़ मारे थे. एक इंटरव्यू में अनुष्का ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा था, आप जानते होंगे कि सीन कैसे शूट होते हैं? पहले आप एक एक्टर को शूट करते हैं और फिर दूसरे एक्टर को. पहले रनबीर का शॉट लिया गया और मुझसे कहा गया कि मुझे उन्हें रियल में थप्पड़ मारना है. मैंने उन्हें मारा. सीन बहुत लंबा था. जब मेरे सीन की शूटिंग हुई तो कहा गया रियल में नहीं मारना लेकिन मैं सीन में खो गई और सच में थप्पड़ मार दिए. मेरे साथ ये बहुत होता है कि मैं सीन में खो जाती हूं.