साल 1995 में निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन, सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था 'करण-अर्जुन'. इस फिल्म में राखी, अमरीश पुरी, काजोल (Kajol) और ममता कुलकर्णी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का संगीत राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन बना रहे थे.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, राजेश रोशन ने फिल्म 'करण-अर्जुन' के लिए एक दर्जन से ज्यादा धुने बनाई और सबसे बेहतरीन गानों की लिस्ट बनाकर भाई राकेश को सौंप दी. एक दिन राकेश ने सारे गाने चुने, उन्होंने एक मुखड़ा सुना जो उन्हें बेहद पसंद आया लेकिन उन्हें हैरानी थी कि इस गाने को राजेश ने रिजेक्टेड लिस्ट में क्यों डाला हुआ है.






राकेश रोशन ने राजेश को बुलाया और उस गाने की डिमांड करने लगे. राजेश ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि, ये गाना फिल्म में फिट नहीं बैठ रहा और ना ही मुझे पसंद है. मगर राकेश रोशन जिद पर अड़ गए कि मुझे ये गाना फिल्म में चाहिए ही चाहिए. भाई की जिद के आगे राजेश को झुकना पड़ा और वो गाना रिकॉर्ड किया गया जिसे काजोल और शाहरुख खान पर फिल्माया गया. वो गाना था 'जाती हूं मैं जल्दी है क्या'. फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और ये गाना सुपरहिट रहा. आज भी फिल्म 'करण-अर्जुन' का ये गाना दर्शकों के पसंदीदा गानों में से एक है.


यह भी पढ़ेंः


जब Kartik Aaryan ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खोला राज, जानिए क्या कहा