Prince Charles के साथ हुए इस घटना के बाद सुर्ख़ियों में आई थीं Padmini Kolhapure, जानिए ब्रिटेन जाने पर क्या हुआ था!
एबीपी न्यूज़ | 03 Aug 2021 07:46 PM (IST)
2013 में पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने कहा था, ‘इस घटना के बाद एक बार मेरा ब्रिटेन जाना हुआ जहां इमिग्रेशन ऑफिसर ने मुझसे पूछा कि क्या आप ही वो हैं जिन्होंने प्रिंस को किस किया था?’
प्रिंस चार्ल्स, पद्मिनी कोल्हापुरे
When Padmini Kolhapure Kissed Prince Charles: बात आज 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) की जो साल 80 के दशक में हुई घटना के चलते सुर्ख़ियों में आ गई थीं. दरअसल, पद्मिनी ने कुछ ऐसा किया था जिसकी चर्चा ना सिर्फ भारत में बल्कि ब्रिटेन तक में हुई थी. यह पूरा मामला प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) के भारत दौरे से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स का मन शूटिंग देखने का हुआ, जिसके बाद उन्हें मुम्बई के एक स्टूडियो में ले जाया गया था.
इस स्टूडियो में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ की शूटिंग कर रहीं थीं. जब प्रिंस चार्ल्स वहां पहुंचे तो एक्ट्रेस शशिकला ने प्रिंस की आरती उतारी वहीं, पद्मिमी ने उन्हें गालों पर किस करते हुए माला पहनाई थी. बस फिर क्या था, यह घटना लोगों के बीच सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई. असल में 80 के दशक में भारत जैसे देश में किसी एक्ट्रेस का यूं किस करना कोई आम बात नहीं थी. साल 2013 में एक इंटरव्यू में पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा था कि, ‘इस घटना के बाद एक बार मेरा ब्रिटेन जाना हुआ जहां इमिग्रेशन ऑफिसर ने मुझसे पूछा कि क्या आप ही वो हैं जिन्होंने प्रिंस चार्ल्स को किस किया था?’
पद्मिनी की मानें तो इस घटना के चलते उन्हें काफी एम्बैरेसिंग फील हुआ था. बहरहाल, हिंदी फिल्मों में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए फेमस पद्मिनी कोल्हापुरे ने कई ऐसी फ़िल्में भी रिजेक्ट की हैं जो आगे चलकर किसी दूसरी एक्ट्रेस को ऑफर की गईं और सुपरहिट साबित हुईं. इन फिल्मों में एक दूजे के लिए, सिलसिला और तोहफा जैसी फ़िल्में शामिल हैं जिन्हें बाद में रति अग्निहोत्री, रेखा और श्रीदेवी को ऑफर कर दिया गया था. पद्मिनी कहती हैं, ‘आप खुद को ऑफर होने वाली सभी फ़िल्में नहीं कर सकते हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ और मैने किसी ना किसी वजह से इन फिल्मों के लिए ना कह दिया था’.