Nora Fatehi Struggle: नोरा फतेही (Nora Fatehi) को आज बॉलीवुड की नंबर एक डांसर यहां तक की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. कनाडा में जन्मी नोरा को बचपन से ही डांसिंग का शौक था. आपको बता दें कि नोरा के पेरेंट्स मोरक्कन हैं. वहीं, खुद नोरा फतेही, हिंदी, इंग्लिश और अरेबिक भाषा में अच्छी पकड़ रखती हैं. बॉलीवुड सहित साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं नोरा आज बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को खूब पापड़ बेलने पड़े हैं. 




 
बिग बॉस 9 से सुर्ख़ियों में आईं नोरा फतेही को साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के सॉन्ग ‘दिलबर-दिलबर’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बचपन में डांस की वजह से नोरा फतेही को उनकी मां के हाथों से पिटना पड़ा था. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा के पेरेंट्स यह नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं, लेकिन नोरा को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग में इंटरेस्ट था. 




 
बताते हैं कि एक बार नोरा अपने रूम में घर वालों से छिप-छिपाकर डांस कर रहीं थीं और तभी उनकी मां ने उन्हें देख लिया. इसके बाद उनकी मां ने उनकी जमकर पिटाई लगाई गई थी. बहरहाल, आपको बता दें कि अपने संघर्ष के दिनों में नोरा फतेही ने वेट्रेस का काम भी किया है. बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो नोरा फतेही हाल ही में फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नज़र आई थीं. फिल्म में नोरा के साथ अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.


Nora Fatehi को याद आए वो दिन जब वो पैसे कमाने के लिए वेट्रेस का काम करती थीं, बोलीं... ‘वो बेहद कठिन काम था’


Nora Fatehi Photos: थाई स्लिट गाउन में दिखा नोरा फतेही का दिलकश अंदाज, खूब वायरल हो रही हैं Silver Queen की ये तस्वीरें