एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी ज़बरदस्त फिटनेस और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशन को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. आपको बता दें कि मलाइका के दोस्तों की लिस्ट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम सबसे ऊपर आता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको मलाइका के एक ऐसे इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसके खूब चर्चे हुए थे.
दरअसल, इस इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से पूछा गया था कि,’वो ऐसा कौन सा काम है जो करीना को छोड़ देना चाहिए ?’ इसके जवाब में मलाइका ने तपाक से कहा था कि ‘गॉसिपिंग’. जी हां, मलाइका ने भी करीना के बारे में वही बात कही जिसका जिक्र कुछ समय पहले फिल्ममेकर करण जौहर भी कर चुके थे.
करण जौहर ने भी एक समय करीना कपूर खान को इंडस्ट्री का ‘जग्गा जासूस’ कहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के पास इंडस्ट्री और स्टार्स से जुड़ी कई ख़बरें होती हैं और कहते हैं कि वह अक्सर अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ इन्हें लेकर गॉसिपिंग भी करती हैं. बहरहाल, मलाइका के इस खुलासे पर करीना भले ही बुरा ना मानें लेकिन वो इस एडवाइस को कितना मानती हैं ये कहा नहीं जा सकता.