मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का नाम एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में लिया जाता था. मलाइका और अरबाज़ इंडस्ट्री की हर बड़ी पार्टी की शान हुआ करते थे. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और कहते हैं कि पहली ही नज़र में ही यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी.

इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. मलाइका और अरबाज़ के बीच शादी के एक लंबे समय बाद तक सबकुछ ठीक चला था लेकिन इसके बाद इनके बीच की अनबन जगजाहिर होने लगी थी. 

 मलाइका ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो समय काफी कठिन था क्योंकि वे और अरबाज़ ना सिर्फ एक दूसरे के लिए परेशानी बन रहे थे बल्कि उनके रिलेशन में मची उठापटक का खामियाजा उनके आसपास वाले भी भुगत रहे थे. मलाइका की मानें तो उनका बेटा अरहान तब तक बड़ा हो चुका था और वो यह सारी चीज़ें देख और समझ रहा था. मलाइका के अनुसार, अरहान यह भलीभांति समझ चुका था कि उसके पेरेंट्स साथ रहकर नहीं बल्कि अलग-अलग रहकर ज्यादा खुश हैं. बहरहाल, शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका और अरबाज़ तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. 

 तलाक के बाद मलाइका भी खुश रहने लगी थीं. मलाइका की मानें तो अरबाज़ से तलाक के बाद एक बार उनके बेटे अरहान ने कहा भी था कि, ‘मां आपको हंसता हुआ देखकर अच्छा लगता है.’ आपको बता दें कि अरबाज़ से तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को ही मिली थी.

Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'

Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!