बात आज मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जिनकी जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक थी. मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और कहते हैं कि पहली ही नज़र में इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. शादी के बाद कुछ सालों तक तो मलाइका और अरबाज़ खान के बीच सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा था. नतीजा ये निकला कि शादी के 19 साल बाद लगभग सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ ने तलाक ले लिया. 
 
बहरहाल, आज हम आपको मलाइका और अरबाज़ के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं. यह इंटरव्यू तब का है जब मलाइका और अरबाज़ की शादी नहीं हुई थी. इंटरव्यू के दौरान अरबाज़ खान से पूछा गया था कि, ‘मलाइका बेहद स्टाइलिश और कम कपड़े पहनती हैं, फैन्स पूछते हैं कि यह देखकर क्या अरबाज़ खान को कभी गुस्सा नहीं आता ?’




इस सवाल के जवाब में अरबाज़ ने कहा था कि, ‘नहीं…क्योंकि मलाइका को यह अच्छे से पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है’. यही नहीं, यह बात सुनकर मलाइका ने भी कहा था कि वे कोई भी ऐसा काम नहीं करती हैं जिससे लोगों को उनपर उंगली उठाने का मौक़ा मिले.




 
बहरहाल, आपको बता दें कि आज मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, बात यदि अरबाज़ खान की करें तो वे भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा


फिल्म ‘शोले’ की ‘मौसी’ की कहानी, इस घटना के बाद मिलना शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल!