जब Sanjay Dutt के सामने बोले Krushna Abhishek, बाबा- क्या लेकर आए हो और क्या लेकर जाओगे?
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 08:32 PM (IST)
इस दौरान कपिल शर्मा जहां शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री करते हुए दिखाई दिए. वहीं, कृष्णा संजय बनकर सबके सामने आए. कपिल ने संजय का शो में स्वागत करते हुए कहा, जो सुई में डाला जाए, उसे धागा कहते हैं और जो लोगों को जादू क झप्पी दे उसे बाबा कहते हैं.
द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक अपने कॉमेडी भरे अंदाज से सबको हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें कृष्णा संजय दत्त की जबरदस्त मिमिक्री से सबको गुदगुदाते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि कृष्णा ये मिमिक्री असली संजू बाबा के सामने ही करते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले संजय दत्त पत्नी मान्यता और चंकी पांडे के साथ शो पर बतौर मेहमान पहुंचे थे. इस दौरान कपिल शर्मा जहां शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री करते हुए दिखाई दिए. वहीं, कृष्णा संजय बनकर सबके सामने आए. कपिल ने संजय का शो में स्वागत करते हुए कहा, जो सुई में डाला जाए, उसे धागा कहते हैं और जो लोगों को जादू क झप्पी दे उसे बाबा कहते हैं. इसके बाद कृष्णा संजू को देखकर उनके कई डायलॉग बोलते हैं और कहते हैं-इस दुनिया में क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओगे? मान्यता से भी वह यही सवाल पूछते हैं. वहीं चंकी पांडे से कृष्णा कहते हैं-आप तो पार्टी में गिफ्ट भी लेकर नहीं आते, इधर क्या लेकर आओगे? इसके अलावा चंदन प्रभाकर कुलभूषण खरबंदा बनकर खूब कॉमेडी करते हैं. फिल्म शान में कुलभूषण खरबंदा को शाकाल के गेटअप में दिखाया गया था और इसी गेटअप में चंदन ने भी सबको खूब हंसाया.