'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. यह शो इसी साल जनवरी में कुछ कारणों से कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया था लेकिन अब इसकी एक बार फिर धमाकेदार वापसी होने जा रही है. शो का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था और इसमें खासकर कृष्णा अभिषेक के एक से बढ़कर एक गैग्स देखने को मिले थे.



एक एपिसोड में कृष्णा ने वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की जमकर नकल उतारी थी जबकि किकू शारदा उनके बेटे सनी देओल के गेटअप में जमकर हंसाते नजर आए थे. इस एपिसोड में जेनेलिया और रितेश देशमुख सेलिब्रिटी मेहमान बने हुए थे जो कि कृष्णा और किकू की कॉमेडी देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे. शो में पहली बार आई जेनेलिया को धरम पाजी के गेटअप में कॉमेडी करते कृष्णा ने शगुन में 11 रुपये दिए थे लेकिन सनी बने किकू उन्हें टोकते हुए कहते हैं- पापा शगुन में 11 रुपये तो कृष्णा कहते हैं, क्यों ज्यादा हो गए? इतना कहते ही वह रितेश के हाथ से 10 रुपये का नोट ले लेते हैं और 1 रुपये शगुन में उन्हें देकर कहते हैं जाओ ऐश करो. ये देखकर जेनेलिया-रितेश के अलावा कपिल भी खूब हंसते हैं.



शो में एक ऐसा मौका भी आता है जब कृष्णा अपने ही जोक पर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. वह किकू से कहते हैं- सांस छोड़ो तो गोभी निकलेगी, ये सुनकर किकू-कृष्णा और सभी हंसने लगते हैं. कृष्णा बार-बार यही बात रिपीट करते हैं जिसपर किकू कहते हैं, पापा सांस छोड़ने पर सांस ही निकलेगी, गोभी कहां से ले आऊं तो वो कहते हैं, नालायक गोभी झोले में है, वो निकाल. इसके बाद किकू पत्तागोभी निकालकर देते हैं तो कृष्णा कहते हैं फूलगोभी कहां है तो किकू पत्तागोभी पर फूल लगाकर कहते हैं- ये लीजिए बन गया फूलगोभी.