Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding:  कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (Katrina) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के होने जा रहे हैं. उधऱ तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर कैट और विक्की के तरह तरह के पुराने इंटरव्यूज और स्टेटमेंट वायरल हो रहे हैं.

एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वो एक अवॉर्ड फंक्शन का है. इस अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना स्टेज पर खड़ी दिखाई देती हैं, वहीं विक्की उनसे खुलेआम फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. विक्की कैट के बीच ये आई कॉन्टैक्ट तब किसी ने नोटिस नहीं किया होगा, लेकिन अब ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 

वीडियो में विक्की कैट से पूछते हैं कि ''आप किसी अच्छे विक्की को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेते हैं.'' विक्की कहते है कि ''शादियों का सीजन चल रहा था तो मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा तो पूछ लेता हूं.'' इसके बाद कैट कहती हैं कि क्या? फिर विक्की थोड़ा रुक कर सलमान खान का फेमस डायलॉग मारते है 'मुझसे शादी करोगी'. इसके बाद हंसते हुए कैट कहती हैं कि हिम्मत नहीं है.

Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री, खास फूलों से होगा बारातियों का स्वागत

बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे मजेदार बात तो ये है कि सलमान खान भी ऑडिएंस में बैठे होते हैं. हालांकि सल्लू मियां के सामने ही उनकी एक्स को शादी के लिए पूछने वाले विक्की को उस वक्त शायद पता भी नहीं होगा कि उनका वो फ्लर्ट एक दिन सही साबित हो जाएगा और कैटरीना मिसेस कौशल बन जाएंगी. 

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: बी टाउन की सबसे हाइप्रोफाइल शादी में 'टीम ब्राइड' से मिलना चाहते है? भाई Sebastien देंगे बहन के लिए स्पीच

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी शाही और पारंपरिक तरह से होगी. सभी बाराती और घराती ट्रैडिशनल ड्रेसज में नजर आएंगे. बरातियों और घरातियों के लिए खास जोधपुर से पगड़ियां मंगवाई गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल सफेद घोड़े पर सवार होकर महल के मुख्य द्वार पर लगी तोरण को तलवार से मारेंगे. यह राजस्थानी शादियों की परंपरा है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शाम को फेरे लेंगे और इसके बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी.