एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द मां बनने वाली हैं. करीना कपूर के होने वाले बेबी के लिए लोगों ने गिफ्ट्स भी भेजना शुरू कर दिए हैं. वहीं,सैफ अली खान भी अपने होने वाले बेबी के लिए गिफ्ट लेकर आए हैं. बता दें कि प्रेगनेंसी के दौरान भी करीना काम करती नज़र आईं थीं. वहीं, करीना से मिलने बुधवार को उनकी बड़ी करिश्मा भी पहुंची थीं.



आज के इस आर्टिकल में हम आपको करीना और करिश्मा से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं. यह किस्सा उस समय का है जब करीना और करिश्मा दोनों छोटी बच्चियां थीं. करीना ने खुद इस किस्से साझा किया था और बताया था कि एक समय उन्हें अपनी बड़ी बहन करिश्मा से बड़ी जलन होती थी.


दरअसल, करीना को लगता था कि करिश्मा की आंखें बेहद खूबसूरत थी जिसके करण हर कोई सिर्फ उन्हें (करिश्मा को) ही तवज्जो देता था. हालांकि, जैसे-जैसे करीना बड़ी हुईं उनकी यह शिकायत दूर होती चली गई. आपको बता दें कि करिश्मा और करीना ना सिर्फ बहनें हैं बल्कि दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं. करीना और करिश्मा को अक्सर साथ-साथ पार्टी करते और फोटो खिंचवाते देखा गया है.



बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो करीना के लिए यह साल बहुत ख़ास रहने वाला है. एक तो वह जल्द मां बनने वाली हैं, वहीं इस साल उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना आमिर खान के अपोजिट नज़र आने वाली हैं.