करण जौहर(Karan Johar) अपने चैट शो में अक्सर ऐसे सवाल पूछते हैं जिससे उनके शो पर आने वाला हर मेहमान कई बार सोचने पर मजबूर हो जाता है. क्योंकि वो सवाल न तो उगलते बनता है और न ही निगलते. वहीं एक सलमान खान(Salman Khan) ने एक इंटरव्यू में करण जौहर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि उसका जवाब तो करण ने तपाक से दे दिया लेकिन उस जवाब को सुन सलमान की बोलती जरुर बंद हो गई थी.
सलमान ने करण से पूछा था ये सवाल
सलमान खान ने करण जौहर से पूछा था कि अगर उन्हें कभी लड़की बनने का मौका मिले तो वो कौन सी हीरोईन बनना चाहेंगे. इस पर करण ने बिना देर किए ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) का नाम ले लिया. जिसे सुनकर कुछ सेकेंड के लिए तो सलमान की बोलती बंद हो गई. उन्होंने दोनों हाथों से अपना चेहरा छिपा लिया था. लेकिन फिर उन्होंने जब करण से इसकी वजह पूछी तो करण जौहर ने फिर से नहले पर दहला मार दिया. उन्होंने कहा कि क्या आपको भी वजह बताने की जरुरत है. फिर तो मानो सलमान क्लीन बोल्ड ही हो गए.
रिलेशन में रह चुके हैं सलमान खानa
आपको बता दें कि हम दिल दे चुके सनम में पहली बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने साथ काम किया था और इसी फिल्म के दौरान दोनों में काफी नज़दीकियां आ गई थीं. दोनों का अफेयर शुरु हआ लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के बीच विवाद की ख़बरें सामने आने लगीं और आखिरकार इस रिश्ते का अंत हो गया. आज दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन इनके अफेयर के किस्से आज भी खूब गूंजते हैं.
एक फिल्म के बाद साथ नहीं दिखे दोनों
सलमान खान और ऐश्वर्या राय इस इकलौती फिल्म के बाद फिर कभी साथ में नज़र नहीं आए. और जिंदगी में ये साथ में कोई फिल्म करेंगे भी नहीं. दोनों एक दूसरे के सामने आना तो दूर नाम तक नहीं लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः Aishwarya Rai को देख टूटने लगे थे तारे, हो गया था प्यार, Ranbir Kapoor ने खुद कही थी ये बात