करण जौहर का नाम लिया जाए और बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. शाहरुख़ और करण की दोस्ती के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है एक समय ऐसा भी था जब करण, शाहरुख़ के फैन नहीं थे और उनके बारे में कुछ और ही सोचते थे.
ख़बरों की मानें तो करण की इस बात पर अपने दोस्त और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व के साथ कई बार गर्मा-गर्म बहस भी हुई थी. करण बताते हैं कि उस ज़माने में अपूर्व को आमिर और मुझे शाहरुख़ ख़ास पसंद नहीं थे और इन दोनों को लेकर हम ऐसे झगड़ रहे थे जैसे यह हमारे रिश्तेदार हों.
करण की ‘तख़्त’ में जहां रणवीर सिंह और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, वहीं ‘दोस्ताना-2’ में आपको कार्तिक आर्यन और जहान्वी कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी.