डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) पिछले दिनों सिंगर गुरु रंधावा के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो, ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में पहुंची हुई थीं. इस दौरान बड़े ही फनी अंदाज़ में नोरा और कपिल शर्मा के बीच बातचीत हुई, जिसे सुन आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, शो के दौरान कपिल बेहद मजाकिया अंदाज में नोरा के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं. इस दौरान कपिल नोरा से कहते हैं, ‘टेरेंस लुईस जब आपके साथ फ्लर्ट कर रहे थे तब मैं जैलस, इंजर्ड, डैमेज्ड और फ्लैबरगैस्टेड हो गया था’. कपिल से ऐसे अंग्रेजी शब्द सुन लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं, जिसके बाद सबकी हंसी छूट जाती है. इसके बाद होता है असली धमाल, जब नोरा, कपिल से कहती हैं कि, ‘तुम शादीशुदा हो और शादी के बाद यह सब सही नहीं होता है’.

दरअसल, शो के दौरान कपिल बेहद फनी अंदाज़ में नोरा पर लाइन मार रहे थे. ऐसे में नोरा ने कपिल से यह बात कहीं,हालांकि कपिल कहां चुप रहने वाले थे. नोरा की बात सुनते ही कपिल ने फिर मज़ाकिया अंदाज़ में उनकी चुटकी लेते हुए कहा, ‘कि यदि मैं अपनी बीवी से परमीशन ले लूं फिर तो कोई दिक्कत नहीं है ?’. कपिल अचानक से यूं बाउंसर मार देंगे इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. कपिल का यह फनी जवाब सुनते ही सबकी हंसी छूट जाती है.