बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कई बार अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती दिखाई देती हैं. वहीं कभी अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना रनौत की गिनती उन सेलेब्रिटीज में होती है जो सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर अपनी बात बेझिझक कहती हैं. कंगना आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब डेढ़ दशक का समय पूरा कर लिया है. कंगना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें वो सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं. ये वीडियो सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 का है जिसमें कंगना बतौर गेस्ट के रुप में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रही हैं. कंगना स्टेज पर पहुंचते ही सलमान खान के साथ टास्क करने की गुजारिश करती हैं, जिसमें दोनों को चिल्ला कर बात करनी है. सलमान खान कंगना को कहते हैं कि, ‘अब मैं आपको एक पंगा देता हूं. आपका एक सीन था फिल्म क्वीन में रोने वाला वो आपको करके दिखाना है.’

सलमान खान के जवाब में कंगना ये कहती हैं कि उस सीन के लिए आपको भी मेरे साथ रोना पड़ेगा आप तैयार हैं रोने के लिए. जिसके बाद कंगना अपनी फिल्म क्वीन का सीन करती हुई दिखाई देती हैं और फिर सलमान खान भी कंगना रनौत के साथ रोते हुए उस सीन को करते हुए दिखाई देते हैं. बाद में कंगना और सलमान खान खूब जोर-जोर से हंसते हुए नज़र आते हैं.