बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john Abraham) अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जॉन अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. वह जब भी उनसे मिलते हैं उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं या ऑटोग्राफ देते हैं. मगर कई बार सेलेब्स भी फैंस से परेशान हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी गुस्सा आ जाता है.फैंस की इन हरकतों की वजह से सेलेब्स भड़क उठते हैं. ऐसा ही कुछ जॉन अब्राहम के साथ भी हो चुका है. हमेशा शांत रहने वाले जॉन को भी एक बार फैन पर बहुत गुस्सा आ गया था जिसके बाद वह नाराज हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स 2 (force 2) के दौरान की है. जॉन फोर्स 2 के प्रमोशनल इवेंट से बाहर आ रहे थे. उस समय एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए जॉन को टी-शर्ट पकड़कर अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद जॉन को गुस्सा आ गया था. उन्होंने उस फैन पर चिल्लाया और थप्पड़ मार दिया था.
जॉन ने थप्पड़ मारने से किया इनकारजब जॉन के फैन को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई तो उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके इस खबर को गलत बताया था. एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने कहा था- इस बात को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. जॉन अपने फैन को कभी जान बूझकर हर्ट नहीं करेंगे. बल्कि वह फैन जॉन से उनके घर पर भी मिला है और उन्होंने अपने बर्ताव के लिए उससे माफी भी मांगी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन आखिरी बार फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आए थे. इस समय उनके पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं. वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ पठान में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह मोहित सुरी की एक विलेन रिटर्न्स में दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. जॉन की फिल्म अटैक भी आने वाली है. इस फिल्म का जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी हिस्सा होंगी.