किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 07:21 PM (IST)
हाल ही में जान्हवी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट (What Women Want) का हिस्सा बनी थीं जहां उन्होंने कई सारी बातें शेयर की थीं.
जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जान्हवी ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में जान्हवी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट (What Women Want) का हिस्सा बनी थीं जहां उन्होंने कई सारी बातें शेयर की थीं. जान्हवी ने बताया कि एक बार वह अपने पिता बोनी कपूर से ये बोलकर घर से बाहर गई थीं कि वह फिल्म देखने जा रही हैं और फिर चोरी छुपे लास वेगास पहुंच गई थीं. जान्हवी वहां घूमी फिरीं और वापस आ गईं लेकिन उनके परिवार में किसी को इस बात की भनक नहीं लगी. जान्हवी ने इस दौरान ये भी बताया कि घर में किसी से अगर उन्हें जनरेशन गैप लगता है तो वो उनकी छोटी बहन खुशी कपूर से लगता है. खुशी फ्यूचर में जीती हैं और वह बेहद फोकस्ड और आत्म निर्भर हैं जिनके सामने जान्हवी खुद को कमतर मानती हैं. जान्हवी ने इस दौरान लव और रिलेशनशिप्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, फ्लर्टिंग के मामले में फट्टू किस्म की हूं और पहले पहल नहीं कर पाती. मैं सामने वाले को हिंट देती हूं लेकिन तभी जब ये समझ आ जाए कि वो भी मुझमें इंट्रेस्टेड है. जान्हवी का नाम इन दिनों उनके दोस्ताना को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा है जिनके साथ वह पिछले दिनों छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं.