Dharmendra Hema Malini Love Story: लीजेंड्री स्टार्स धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. धर्मेंद्र और हेमा से जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां हैं जो अक्सर सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा जो धर्मेंद्र और हेमा की शादी से जुड़ा है, हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा खुद हेमा मालिनी ने चर्चित चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में शो की होस्ट सिमी ग्रेवाल को सुनाया था. हेमा मालिनी ने इस दौरान बताया था कि शादी से पहले धर्मेंद्र को लेकर उनके मन में क्या विचार थे. वहीं, हेमा ने इस चैट शो में यह भी बताया था कि उनके घरवाले धर्मेंद्र से उनकी शादी को लेकर क्या सोचते थे. 

हेमा कहती हैं कि उन्होंने भी ये तो सोच रखा था कि शादी करेंगी तो धर्मेंद्र जैसे ही किसी शख्स से करेंगी लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उनकी शादी धर्मेंद्र से ही हो जाएगी. चैट शो के दौरान हेमा ने आगे यह भी बताया कि, ‘वे बेहद गुड लुकिंग व्यक्ति थे लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप उनसे शादी ही कर लें, मेरा इंटेशन शुरू-शुरू में उनसे शादी करने का नहीं था लेकिन आगे चलकर ऐसा ही हुआ तो आप इसमें कुछ कर नहीं सकते’. 

हेमा यह भी बताती हैं कि, ‘कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहेंगे कि उनकी बेटी की शादी किसी शादीशुदा व्यक्ति से हो लेकिन हम काफी क्लोज आ गए थे और ऐसे में किसी और से शादी करना मैने मुनासिब नहीं समझा’.

हेमा ने इस चैट शो में एक मजेदार वाकया भी बताया कि उन्होंने एक दिन धर्मेंद्र को कॉल करके कहा कि, ‘तुम्हें मुझसे अभी शादी करना होगी’ जिसके जवाब में धर्मेंद्र ने तुरंत हामी भर दी थी. बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली थी.

जब Arbaaz Khan ने की थी मलाइका अरोड़ा से अपनी बॉन्डिंग पर बात, कहा- 'मैंने उन्हें कभी किसी बात पर नहीं टोका'