Akshay Kumar ने सुनाया किस्सा, जब डेट पर किस ना करने के चलते गर्लफ्रेंड ने उठा दिया था ये कदम
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 05:42 PM (IST)
खुद अक्षय कुमार ने यह किस्सा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो, ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में सुनाया था. कपिल के शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउस फुल 4 का प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की शादी को भले ही दो दशक से ज्यादा का समय पूरा हो चुका हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें प्यार में नाकामयाबी का सामना करना पड़ा था. जी हां. खुद अक्षय कुमार ने यह किस्सा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो, ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में सुनाया था. कपिल के शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउस फुल 4 का प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे. शो के दौरान जब कपिल ने अक्षय से पूछा, ‘अक्षय पाजी आपको क्या बोलकर रिजेक्ट किया था लड़की ने ?’इसके जवाब में अक्षय ने पूरा किस्सा कुछ यूं सुनाया, ‘प्रॉब्लम थी कि मैं बहुत शर्मीला था. मैने कभी कंधे पर हाथ नहीं रखा, हाथ पकड़ा नहीं. वो चाहती थी कि मैं हाथ पकडूं या उसे किस करूं. मैने किया नहीं तो वो छोड़ के चली गई’. अक्षय के अनुसार उन्होंने उस लड़की को फिल्म भी दिखाई थी और एक साउथ इंडियन रेस्तरां में खाना भी खिला चुके थे. अक्षय कुमार के इस किस्से को सुनाते ही उनकी फिल्म के को-स्टार रितेश देशमुख ने मज़ाक मज़ाक में कहा, ‘इस स्टोरी पर कौन भरोसा करेगा मुझे बताओ…’. इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. जिसके बाद कपिल शर्मा एक्टर अक्षय कुमार से अगला सवाल करते हैं कि आपने इस घटना से क्या सीखा ? जिसके जवाब में बेहद मजाकिया अंदाज़ में अक्षय कहते हैं, ‘इस घटना के बाद मैने पूरी तरह से ‘यूटर्न’ ले लिया’. अक्षय के ऐसा कहते ही लोग एक बार फिर ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.