बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है. दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत खुलासे किए थे. दरअसल, जब गौरी खान से एक अलग धर्म में शादी करने के अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से अब शाहरुख के माता-पिता नहीं रहे. बुजुर्ग लोग घर और घर की चीजों का बहुत ध्यान रखते हैं, लेकिन हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं था. ये सब मैं देखती हूं कि त्योहार किस तरह मनाने है, फिर वो दिवाली हो, होली या ईद.'






गौरी खान ने आगे कहा, 'इसी वजह से हमारे बच्चों पर हिंदू धर्म का प्रभाव है. हमारा बेटा आर्यन अपने पिता के ज्यादा करीब है इसीलिए वो अपने धर्म को मानता है. मुझे ऐसा लगता है कि आर्यन हमेशा अपने आपको एक मुसलमान ही कहेगा.'






इतना ही नहीं, गौरी खान ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'हमारे घर में एक तरह का संतुलन है. मैं शाहरुख के धर्म का बहुत आदर करती हूं, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं मुसलमान बन जाऊंगी. मुझे लगता है कि हर कोई अपने अलग अस्तित्व के साथ दुनिया में होता है और अपने धर्म का पालन करता है. शाहरुख भी हमेशा मेरे धर्म का सम्मान करते हैं.'


यह भी पढ़ेंः कैसे बचपन के घर-घर के खेल ने Madhubala और Kishore Kumar की लिख डाली किस्मत