बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia) अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. डिंपल ने 1973 में बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना को अपना हमसफर चुना था. राजेश खन्ना डिंपल से 16 साल बड़े थे. शादी के वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं वहीं राजेश खन्ना 32 साल के थे. शादी के बाद दोनों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के माता-पिता बने और फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई.
1984 में दोनों अलग हो गए और डिंपल ने अपनी शादी को तमाशा तक करार दे दिया था हालांकि इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया और एक-दूसरे को पूरा सम्मान भी देते रहे. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में जब डिंपल से काका के खिलाफ कुछ बातें निकलवाने की कोशिश की गई तो उन्होंने पत्रकार से कह दिया था,काका (राजेश खन्ना)को हमेशा गलत ही समझा गया. वह बहुत अच्छे इंसान हैं, जब हमारी शादी हुई तो मैं बहुत यंग थी और मेरे अंदर सब्र नाम की चीज़ नहीं थी.हम भले ही अलग हो गए लेकिन मेरे मन में उनके प्रति बेहद सम्मान और प्यार है. तो आप ये हिम्मत भी मत कीजिए और ना ही सोचिये कि मैं उनके खिलाफ कोई उल-जुलूल बातें कहूंगी, काका ने जो स्टारडम हासिल किया था उसपर भरोसा किया जाना और उसका अनुभव लिया जाना बहुत ही जरुरी था.
वैसे आपको बता दें कि अलग रहने के बावजूद राजेश खन्ना ने जब 90 के दशक में राजनीति में कदम रखा था तो डिंपल अपनी दोनों बेटियों के साथ उनके लिए प्रचार करने के लिए मैदान में उतरी थीं. इसके बाद 2011 के आसपास जब काका को लंग कैंसर होने का पता चला तो भी डिंपल उनकी देखभाल के लिए 27 साल बाद उनके साथ रहने के लिए आ गई थीं. जुलाई 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.