जब इंग्लिश ना बोल पाने के चलते Diljit Dosanjh को छोड़ना पड़ा था इंटरव्यू, दिलचस्प है ये किस्सा
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 05:04 PM (IST)
दिलजीत के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी हैं जो उनके फैन्स नहीं जानते होंगे. उनमें से एक ये है कि 2019 में उन्होंने एक फेमस इंटरनेशनल मैगज़ीन को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें इंग्लिश नहीं आती थी.
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) अपने नर्म मिजाज़ के लिए जाने जाते हैं. इतनी पॉपुलैरिटी बटोरने के बावजूद वो अपनी जड़ें नहीं भूले और पंजाबी से लगाव बरकरार रखा. दिलजीत के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी हैं जो उनके फैन्स नहीं जानते होंगे. उनमें से एक ये है कि 2019 में उन्होंने एक फेमस इंटरनेशनल मैगज़ीन को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें इंग्लिश नहीं आती थी. एक इंटरव्यू में दिलजीत ने ये बात खुद बताई थी और कहा था, यह एक कमी है, सबकी एक कमजोरी होती है, मेरी ये है कि मैं इंग्लिश नहीं जानता, उस इंटरव्यू के दौरान एक इंग्लिश बोलने वाली मैडम थीं जो मेरा इंटरव्यू लेना चाहती थीं. उन्होंने हमारी तस्वीरें क्लिक करने के लिए खासतौर से लंदन बुलाया था. जब मैं प्लेन में बैठा तो मैं बहुत उत्साहित था. मुझे लगा कि ये लोग सिर्फ फोटो क्लिक करने के लिए प्लेन के टिकिट, होटल बुकिंग दे रहे हैं, खूब तस्वीरें क्लिक करो यार. जब फोटो क्लिक हो गईं तो मैडम ने कहा कि वो इंटरव्यू करना चाहती हैं. वह हर किसी का इंटरव्यू इंग्लिश में ले रही थीं. मैं बस वहां से कट लिया वहां से. मैंने कहा थैंक यू, बस तस्वीरें क्लिक कीजिए प्लीज. वैसे दिलजीत इसके बाद कह चुके हैं कि वह अपनी हिंदी और इंग्लिश दोनों पर काम कर रहे हैं क्योंकि उनके मुताबिक वो अंग्रेजी में अनपढ़ होकर नहीं मरना चाहते.