बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और अकादारा हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की अब तक की सबसे क्लासिक कहानियों में से एक है. जब उन्होंने शादी की तो मीडिया में उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया था. हालांकि, वो सभी बाधाओं के खिलाफ खड़े हुए थे और साबित कर दिया कि प्यार हर चीज से ऊपर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी तो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उनका बचाव किया था. दूसरी शादी करने के बाद लोग धर्मेंद्र को ‘वुमनाइजर’ बुलाने लग गए थे.
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश ने उन लोगों की आलोचना की, जिन्होंने उनका नाम खराब करने की कोशिश की थी. साथ ही उन्होंने कहा था, ‘किसी को भी उन्हें ‘वुमनाइजर’ कहने का अधिकार नहीं है. सिर्फ मेरा पति ही नहीं हर आदमी हेमा को पसंद करता है. इंडस्ट्री में आधे से ज्यादा ये ही होता है. सभी हीरो के अफेयर होते हैं और वो दूसरी शादी करते हैं. भले ही धर्मेंद्र मेरे लिए एक अच्छे पति न हों, लेकिन वो हमेशा मेरे साथ खड़े हुए हैं. वो एक बहुत अच्छे पिता भी हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वो हमेशा अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं.’
आपको बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात साल 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी. उस समय वो उनके साथ काम करते-करते कब उनके प्यार में पड़ गए ये दोनों को ही नहीं पता चला. धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा इंसान थे और उनके चार बच्चे थे. लेकिन दोनों ने किसी की परवाह न करते हुए साल 1980 में शादी कर ली. दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं.