जब Dharmendra ने Genelia को दिया 1 रुपए का शगुन तो हुई ऐसी ज़बरदस्त कॉमेडी
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 05:03 PM (IST)
हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र बनकर कृष्णा शो में बतौर मेहमान पहुंचे जेनेलिया और रितेश देशमुख को खूब हंसाते हैं.
द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) दर्शकों को खूब गुदगुदाता है हालांकि कुछ समय के लिए ये ऑफ एयर होने जा रहा है क्योंकि शो के होस्ट कपिल शर्मा(Kapil Sharma) कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. दरअसल कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वैसे इस शो की बात करें तो कई कैरेक्टर्स दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं. शो में कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) भी जबरदस्त कॉमेडी से अपना दिल जीत लेते हैं. कभी सपना तो कभी जैकी श्रॉफ और कभी धर्मेंद्र की मिमिक्री कर वो शो में आने वाले मेहमानों के साथ-साथ दर्शकों को खूब हंसाते हैं. हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र बनकर कृष्णा शो में बतौर मेहमान पहुंचे जेनेलिया और रितेश देशमुख को खूब हंसाते हैं. इन दोनों स्टार्स के सामने कृष्णा धर्मेंद्र तो किकू शारदा सनी देओल की मिमिक्री करते हैं. धरम पाजी जेनेलिया को देखकर उन्हें 11 रुपए शगुन के तौर पर देते हैं क्योंकि वो शो में पहली बार आई हैं. ये देखकर सनी कहते हैं, पापा 11 रुपए क्यों दे रहे हैं तो धर्मेंद्र कहते हैं, क्यों अच्छा नहीं लग रहा ना, इतना कहकर वह रीतेश-जेनेलिया से 10 रुपए वापस ले लेते हैं. ये देखकर रितेश-जेनेलिया खूब हंसते हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दोनों के गेटअप देखकर भी आप अपनी हंसी निश्चित तौर पर नहीं रोक पाएंगे.