बॉलीवुड ने कई प्रेम कहानियों को देखा है, कुछ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गईं, तो किसी की शादी होते-होते रह गई. जबकि कुछ ने उन्हें दिल टूटने से पहले ही समाप्त कर दिया. हम अक्सर वास्तविक जीवन में प्रेम कहानियों को फिल्मी कहानी से जोड़ देते हैं. हालांकि, बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते हैं. बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो अपने अभिनय से हमारा मनोरंजन करते हैं, लेकिन उनका भी दिल टूटा है. बॉलीवुड की कई ऐसी प्रेम कहानियां हैं जो आपने कभी भी नहीं अनसुनी हैं और बहुतों को इसके बारे में पता नहीं.  



दिग्गज अभिनेता देव आनंद अपने ज़माने में सबसे हैंडसम सितारों में से एक हुआ करते थे. देव साहब को याद करते अपनी इस स्टोरी में हम आपको उनके जीवन की एक ऐसी अनसुनी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में हमे यकीन है कि आप नहीं जानते होंगे. देव आनंद की उन दिनों बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और उस समय लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थी. लेकिन वो प्यार करते थे बॉलीवुड की दिवा गर्ल जीनत अमान से. दोनों ने साथ में फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' (Haré Rama Haré Krishna) में काम किया था. ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देव आनंद मुंबई के ताज होटल में ज़ीनत को एक पार्टी में लेकर गए. जहां राज कपूर पहले से ही मौजूद थे. ज़ीनत के आते ही राज कपूर ने उन्हें गले लगा लिया. फिर उसके बाद जीनत ने उनकी इज्जत करते हुए राज कपूर के पैर छूए. लेकिन ये देखकर देव आनंद को पसंद नहीं आया और वो वहां से जाने लगे. उस वक्त ज़ीनत देव आनंद से कहती हैं, 'आप तो मुझे डिनर पर ले जाने वाले थे?'. इस बात को सुनकर राज कपूर कहते हैं, 'तुम दोनों यहीं रहों’. जिसके बाद देव आनंद को गुस्सा आया और वो वहां से चले गए.