जब नाचते-नाचते फट गई थी Ranveer Singh की पैंट तो जानें Deepika Padukone ने किया था क्या?
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 04:25 PM (IST)
अपनी जबरदस्त एनर्जेटिक परफॉरमेंस के लिए मशहूर रणवीर सिंह की एक म्यूजिक शो के दौरान पैंट फट गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी दीपिका ने क्या किया था, जानिए....
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में नज़र आई थीं, यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ मजेदार खुलासे किए थे. दरअसल, शो के होस्ट कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जुड़ी कुछ अफवाहें बताई थीं, जिस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिए. ऐसी ही एक अफवाह थी कि एक्ट्रेस को सड़क पर खड़े होकर पानीपुरी खाने का शौक है और कभी-कभी वह भेस बदलकर भी ऐसा करती हैं. इस अफवाह को सही बताते हुए दीपिका ने कहा था कि वह कई मर्तबा कोलकाता और मुंबई के बांद्रा एरिया में इस तरह से पानीपुरी का लुत्फ़ उठा चुकी हैं. इसके बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा ने एक और अजीब अफवाह के बारे में दीपिका को बताया, यह अफवाह थी कि दीपिका अपने इमरजेंसी किट में सुई धागा और सेफ्टी पिन लेकर चलती हैं, क्योंकि रणवीर काफी उछल कूद करते हैं और उनके कपड़े कभी भी फट सकते हैं. दीपिका कहती हैं, ‘यह अफवाह भी सच है और एक बार ऐसा हो भी चुका है, बार्सिलोना में एक इवेंट के दौरान रणवीर की पैंट ऐसी ही उछलकूद और डांस के दौरान फट गया था, जिसके बाद मैंने ही उसे सिला था’. दीपिका ने इस घटना का फोटो भी कपिल के शो में दर्शकों को दिखाया था.