दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही शानदार डांसर भी है. उनकी फिल्मों में कई बेहतरीन गानों पर उन्होंने ज़बरदस्त डांस किया था. ओम शांति ओम से लेकर पद्मावत तक में उन्होंने अपने डान्सिंग स्किल का जादू खूब दिखाया. वहीं अपने इस हिडन टैलेंट की एक झलक उन्होंने सुपर डांसर के सेट पर भी दिखाई दी. जब उन्होंने स्टेज पर रोबोटिक स्टाइल में डांस किया था.
बतौर गेस्ट पहुंची थीं सुपर डांसर शो में
सुपर डांसर एक डांस बेस्ड रियलिटी शो है. जिसमें दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं. एक के बाद एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखकर उनसे भी रहा नहीं गया. लिहाज़ा उन्होंने भी डांस करने की इच्छा ज़ाहिर की. लेकिन वो स्टेज पर अकेले नहीं पहुंची थी बल्कि उनके साथ थीं शो की जज गीता. तब दीपिका ने अपनी फिल्म रामलीला के गाने नगाड़े संग ढोल बाजे पर रोबोटिक स्टाइल में डांस करके दिखाया था. दरअसल हुआ यूं था कि एक कंटेस्टेंट ने इससे पहले के एपिसोड में इस गाने पर रोबोटिक डांस किया था जिसे देख दीपिका काफी इम्प्रेस हुई थीं. इसीलिए जब वो शो में पहुंची तो उन्होंने खुद भी ये डांस करने की इच्छा जता दी.
फाइटर में दिखेंगी दीपिका
इसी महीने दीपिका पादुकोण के अगले प्रोजेक्ट का ऐलान भी हो चुका है. और अब वो फाइटर नाम की फिल्म में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ वो पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगीं. दीपिका के बारे में कहा जाता है कि वो उन्हीं फिल्मों को हां कहती हैं जिसमें उनका रोल हीरो से कम नहीं होता. अब दीपिका ने इस एक्शन रोमांटिक फिल्म को हां कहा है तो यकीनन इसमें उनका रोल काफी दमदार होने वाला है. दर्शक काफी समय से दोनों को एक साथ देखने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे थे. हालांकि पहले कृष 4 में दीपिका और ऋतिक के साथ आने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन ऋतिक के जन्मदिन पर सभी अटकलों पर ब्रेक लगाकर इस फिल्म की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें ः इस साल बड़े पर्दे पर ये फ्रेश जोड़ियां दिखेंगी साथ, कोई करेंगे रोमांस की बहार तो कोई करेगा एक्शन धमाकेदार