जब Govinda से खटपट पर Chandan Prabhakar ने कसा तंज, Krushna Abhishek की हो गई थी बोलती बंद
एबीपी न्यूज़ | 08 Feb 2021 03:40 PM (IST)
कृष्णा कहते हैं, ‘एक ऐसी चीज़ बताइए जो आप कर सकते हैं लेकिन मैं नहीं’. जिसपर चन्दन तपाक से कहते हैं, ‘मैं गोविंदा के हर एपिसोड पर परफॉर्म कर सकता हूं लेकिन आप नहीं’.
कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show)में पिछले दिनों बॉलीवुड के तीन दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, सतीश कौशिक और पंकज त्रिपाठी पहुंचे हुए थे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक, चन्दन प्रभाकर और कीकू शारदा ने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया. शो के दौरान, अमिताभ बने कृष्णा अभिषेक, सतीश कौशिक से बेहद फनी अंदाज़ में कहते हैं, ‘आइए कभी रिक्शा में मिलते हैं’ जिसपर सतीश उनसे पूछते हैं रिक्शा में क्यों ? तो कृष्णा, अमिताभ बच्चन की स्टाइल में कहते हैं, ‘मैं असली वाला थोड़े ना हूं जो प्रतीक्षा में मिलूंगा मैं तो रिक्शा में ही मिलूंगा’. यह जवाब सुन शो में मौजूद अनुपम खेर और बाकी के लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है चन्दन प्रभाकर और कृष्णा की ज़बरदस्त कॉमेडी, जिसमें चन्दन कहते हैं ‘मैं आपसे (अमिताभ बने कृष्णा से कहते हैं) ज्यादा टैलेंटेड हूं.’ तो कृष्णा भी कहते हैं, ‘एक ऐसी चीज़ बताइए जो आप कर सकते हैं लेकिन मैं नहीं’. जिसपर चन्दन तपाक से कहते हैं, ‘मैं गोविंदा के हर एपिसोड पर परफॉर्म कर सकता हूं लेकिन आप नहीं’. यह सुन कपिल शर्मा हंसने लगते हैं और कृष्णा अभिषेक की बोलती बंद हो जाती है. इस दौरान कीकू शारदा की कॉमेडी भी देखने लायक थी. कीकू एक्टर अनुपम खेर से कॉमिक अंदाज़ में सवाल करते हैं कि आप इतने प्रसिद्द इंसान हैं जब आप गार्डन में जाते हैं तो लोग आपको ‘घेर’ लेते हैं या ‘खेर’ लेते हैं ?. उनका यह सवाल सुन अनुपम हंसी के मारे लोट पोट हो जाते हैं.