बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने ऐसी कामयाबी हासिल की जिसकी चाह हर एक्टर रखता है. ये वो दौर था जब राजेश खन्ना की फिल्मों की टिकटें ब्लैक में बिका करती थीं. राजेश खन्ना के स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइन लगाया करते थे. कई सालों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले राजेश खन्ना ने अपना स्टारडम मिटते हुए भी देखा..


ये वो वक्त था जब राजेश खन्ना का दौर खत्म हो रहा था और बॉलीवुड को उनका नया चेहरा मिल गया था और उस चेहरे का नाम था अमिताभ बच्चन. अमिताभ बच्चन के साथ, राजेश खन्ना ने फिल्म आनंद में काम किया. तभी से दोनों के बीच मनमुटाव सा रहने लगा था. साल 1990 में अमिताभ और राजेश खन्ना साथ में इंटरव्यू देने के लिए राज़ी हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल बाद राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के साथ बैठे थे.


वैसे तो काका देर से आने के लिए मशहूर थे लेकिन उस दिन वो समय पर इंटरव्यू के लिए पहुंच गए थे. उस इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने खुलासा किया कि वो खुद को भगवान समझने लगे थे. इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार को लेकर कहा कि- इस फिल्म के बाद मुझे अमिताभ से जलन होने लगी थी. जब भी अमिताभ कोई गलती करते मैं हंसता था.


रिपोर्ट्स के अनुसार, जब काका सुपरस्टार बन चुके थे, तब उनके हज़ारों फैंस उन्हें एक नज़र देखने के लिए राजेश खन्ना के बंगले के बाहर भीड़ लगा लेते थे. फैंस उनके लिए बहुत से गुलदस्तें लेकर आया करते थे. काका का पूरा ड्राइंग रूम फूलों से भरा होता था. इस बारे में बात करते हुए राजेश खन्ना ने कहा-अचानक एक रोज़ फूल आने बंद हो गए. जब मैं फिल्मों में काम करता था, तब तक फूल आते रहे. जब काम करना छोड़ा तो फैंस ने भी मुझे छोड़ दिया.


यह भी पढ़ेंः


क्या इस वजह से जनता Mithun Chakraborty को करती थी प्यार, बना दिया था सुपरस्टार