बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करोड़ों दीवाने हैं. अक्षय की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, अक्षय कुमार का एक फैन ऐसा भी था जिसके जानें से खिलाड़ी कुमार खुद को रोने से रोक नहीं पाए थे. दरअसल, जयपुर में मुदित नाम का एक बच्चा रहता था जिसे 'मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' नाम की बीमारी थी. मुदित, अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन था. साल 2008 में जब मुदिन ने अक्षय की एक फिल्म देखी तो मां से अक्षय कुमार से मिलने की जिद करने लगा. मां हैरान हो गई क्योंकि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए ये ख्वाहिश पूरी करना किसी सपने जैसा था.

मुदित की मां ने हार नहीं मानी और 6 साल बाद उन्होंने एक फाउंडेशन से संपर्क किया जो बच्चों की विश पूरी करने का काम करता है. उस फाउंडेशन के द्वारा मुदित की बात अक्षय कुमार तक पहुंच गई, जिसके बाद अक्षय कुमार ने मुदित और उसकी मां को अपने खर्चे पर मुंबई बुलाया. इतना ही नहीं वहां अक्षय ने मुदित का जन्मदिन भी मनाया. इसके बाद अक्षय कई बार मुदित से वक्त निकाल कर मिले.

साल 2017 में मुदित की तबियत ज्यादा खराब रहने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उस वक्त भी अक्षय कुमार मुदित से फोन पर बात करते थे और उसका हौसला बढ़ाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने मुदित से वादा किया कि जब वो अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन के लिए जयपुर आएंगे तब वो उससे मिलेंगे. मुदित से मिलने की खातिर ही अक्षय ने जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन रखा लेकिन अक्षय के वहां पहुंचने से कुछ दिन पहले ही मुदित की मृत्यु हो गई. जब ये बात अक्षय कुमार को पता चली तब वो बहुत रोए. कहते हैं रीयल लाइफ में अक्षय को इस तरह दुखी कभी नहीं देखा गया था. यह भी पढ़ेंः

इतने बड़े होकर भी अकेले नहीं सो पाते Tiger Shroff, खुद बताई इसके पीछे की वजह