Bobby Deol Career: बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने फ़िल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. शुरुआती असफलता के बाद बॉबी गुमनामी में खो गए थे फिर उन्हें फिल्म रेस 3 के जरिए सलमान खान ने दूसरा मौका दिया जिसके बाद बॉबी दे पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि कभी उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगा था और कहा गया था कि वह भरोसेमंद कलाकार नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुद पर लगे आरोपों के बारे में खुलकर बात की और सफाई भी दी.
बॉबी बोले , 'बिना किसी वजह के इस तरह आरोप लगाए गए. मैंने कभी भी शूटिंग कैंसिल नहीं की और न ही वे कभी सेट आर देर से पहुंचा. बॉबी आगे बोले, बिना किसी आधार के मुझ पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया गया. मेरे बारे में मनगढ़ंत बातें हुईं और मैं सोचने लगा कि लोग ऐसे समय में ऐसी बातें क्यों कह रहे हैं जब मैं पहले से ही अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहा हूं. आपको बता दें कि काफी समय तक बॉबी को फिल्मों में काम नहीं मिला था तो वह डीजे बन गए थे और पब में काम करने लग गए थे.
उन्होंने गुप्त (1997), सोल्जर (1998), दिल्लगी (1999), बादल (2000), बिच्छू (2000), अजनबी (2001), हमराज़ (2002), टैंगो चार्ली (2005) और यमला पगला दीवाना (2011) जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा बॉबी '83 (2020), आश्रम (2020) और लव हॉस्टल (2022) की क्लास में भी नजर आए थे.