एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) एक समय सीरियस रिलेशन में थे. खबरों की मानें तो दोनों स्टार्स लगभग 9 सालों तक साथ रहे थे. बिपाशा और जॉन को अक्सर साथ में देखा जाता था. हालांकि 9 सालों के लिवइन रिलेशन के बावजूद इनके बीच मनमुटाव बढ़ा. जिसने रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया था.
खबरों की मानें तो साल 2014 में जॉन अब्राहम ने अपने फैंस को एक ट्वीट के जरिए नए साल की बधाई दी थी. इस ट्वीट में खास बात थी ‘प्रिया रुंचाल’ का नाम. फैंस को बधाई देते हुए जॉन ने इशारों-इशारों में यह बता दिया था कि बिपाशा से उनका रिश्ता खत्म हो चुका है और उनकी लाइफ में प्रिया रुंचाल आ चुकी हैं. इसके थोड़े समय बाद ही जॉन ने प्रिया के साथ अपनी शादी की बात सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जॉन अचानक से प्रिया से शादी कर लेंगे. कहते हैं कि जॉन के इस ट्वीट से जब बिपाशा को असलियत का पता चला तो वह गहरे सदमे में चली गईं थीं और उन्हें संभलने में एक लंबा वक्त लगा था. बता दें कि इसके बाद बिपाशा ने टीवी स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी और फिलहाल बिपाशा और करण एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
शादीशुदा Salim Khan से शादी करने के बाद Helen को कैसा होता था महसूस? बताई थी ये वजह
12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड Malaika Arora के बारे में क्या सोचते हैं Arjun Kapoor? खुद किया था खुलासा