बॉलीवुड की फेमस डांसर नोरा फतेही ने यूं तो कई गानों पर जमकर ठुमके लगाए हैं लेकिन उनका एक गाना लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. ये गाना है स्ट्रीट डांसर थ्री डी का डांसिंग नंबर 'हाय गर्मी'. इस गाने की हुक स्टेप इतनी वायरल हुई थी कि नोरा हर तरफ छा गई थीं और उसे हर कोई कॉपी करने में लगा हुआ था.

ऐसे में एक डांस वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें नोरा इस गाने के सिंगर बादशाह को जमीन पर लेटकर ये हुक स्टेप करने के लिए फोर्स करती हैं लेकिन बादशाह टस से मस नहीं होते. ऐसे में नोरा उन्हें सोते-बैठते, उठते-जागते हुक स्टेप करवाने के पीछे पड़ जाती हैं. वह जहां भी जाते हैं, नोरा वहां गर्मी का हुक स्टेप करती दिख जाती हैं और उन्हें इस स्टेप को करने का चैलेंज देती रहती हैं.




ऐसे में एक दिन बादशाह हिम्मत करके हुक स्टेप करने लग जाते हैं. वह गर्मी गाना देखते-देखते हुक स्टेप करते हैं और उनका नौकर उन्हें ऐसा करते हुए देखकर बेहोश हो जाता है. आपको बता दें कि फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्रीडी' में ये गाना वरुण धवन और नोरा फतेही पर फिल्माया गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे.