कॉमेडी सीरियल्स में सबसे पॉपुलर रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)के लगभग सभी कैरेक्टर्स लोगों को खूब पसंद आए थे. फिर भी इस सीरियल के कुछ कैरेक्टर्स ऐसे थे जिनसे शो को एक अलग ही पहचान मिली थी. इनमें जेठालाल, दया बेन के साथ ही बबीता जी का नाम सबसे ऊपर आता है.
इस दौरान जाकिर के शो में मुनमुन ने खुद यह बताया था कि बूढ़ों और जवानों के बीच वो इतनी पॉपुलर क्यों हैं. मुनमुन के अनुसार, 'बूढ़े उन्हें देखकर ये सोचते होंगे कि काश हमारी भी कोई ऐसी गर्लफ्रेंड होती. वहीं टीनएजर्स को लगता है कि कभी आनेवाले समय में उनकी कोई गर्लफ्रेंड बने तो वो देखने में बिलकुल उनके जैसी हो'.
हैलो इंडिया 2021 में पहुंचीं मुनमुन से जाकिर ने बचपन में सुने किसी जोक के बारे में भी पूछा जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस अपनी हंसी नहीं रोक पाई थीं. मुनमुन ने कहा कि बचपन में उन्होंने एक कॉमन जोक सुना था जो कुछ इस प्रकार था- दूर से देखा तो अंडे उबल रहे थे, पास जाकर देखा तो गंजे उछल रहे थे.